आधुनिक भारत का इतिहास- लॉर्ड मिंटो द्वितीय भाग-9
लॉर्ड मिंटो द्वितीय 1905 - 1910
- मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में बंगाल देश के ढाका में सलीमुल्लाह खा ने किया।
- उद्देश था ज्यादा से ज्यादा भारतीय मुसलमानों को अंग्रेज भक्त बनाना।
- मुस्लिम लीग प्रथम अध्यक्ष आगा खान।
कांग्रेस का कोलकाता अधिवेशन 1906
- अध्यक्ष दादा भाई नौरोजी यहीं पर सर्वप्रथम स्वराज्य की मांग किए थे।
कांग्रेस का सूरत अधिवेशन 1907
- इस अधिवेशन के पहले नरम और गरम दल में भयंकर मारपीट हुई थी।
- नरम दल के नेता राज बिहारी घोष।
- गरम दल के नेता लाला लाजपत राय।
- इंडिगो अध्यक्ष बनाना चाहते थे सूरत अधिवेशन के।
- अंत में राज बिहारी घोष अध्यक्ष बने इसी को लेकर कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो गया।
- 1907 में नरम दल और गरम दल।
- नरम दल के प्रमुख नेता - दादा भाई नौरोजी, गोपाल कृष्ण गोखले, फिरोज शाह मेहता,सुरेंद्रनाथ बनर्जी ,पंडित मदन मोहन मालवीय।
- पंडित मदन मोहन मालवीय भारतीय विश्वविद्यालय में धार्मिक शिक्षा लागू करने की प्रबल वकालत की थी।
- गरम दल के प्रमुख नेता - लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल,अरविंद घोस।
- 1908 बाल गंगाधर तिलक को बंदी बनाकर 6 वर्षों के लिए बर्मा के माण्डले जेल भेज दिया गया।
- यहीं पर तिलक गीता रहस्य की रचना किए थे।
- तिलक प्रथम भारतीय थे जो पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाना पड़ा था।
किंग्स फोर्ड हत्याकांड
- बिहार मुजफ्फरपुर जिले के न्यायाधीश किंग्फोसर्ड के गाड़ी पर प्रफुल्ल चाकी तथा खुदीराम बोस बम फेंके किंतु किंग्स फोर्ट बच गया भारत में लगाव रखने वाला मिस्टर केनेडी की पत्नी तथा पुत्री मारी गई प्रफुल्ल चाकी आत्महत्या कर लिए खुदीराम बोस को सबसे कम उम्र 15 वर्ष की अवस्था में फांसी दे दी गई।
मार्ले मिंटो सुधार
- इस एक्ट का उद्देश्य हिंदू मुस्लिम में कूट पैदा करो भारत को बांटो और राज करो।
- वैमफील्ड फुलर - ने कहा था हिंदू मुस्लिम मेरी दो बैगमें हैं मुस्लिम मेरी लाडली बेगम है।
- मार्ले मिंटो एक्ट - के द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल का प्रावधान किया गया।
- 1910 में रविंद्र नाथ टैगोर की प्रसिद्ध पुस्तक के गीतांजलि का बांग्ला भाषा में प्रकाशन हुआ।
लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910 से 1916
- कांग्रेसका कोलकाता अधिवेशन 1911 - किस अधिवेशन के अध्यक्ष विशन नारायण दर थे इसी अधिवेशन में रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा स्वरचित राष्ट्रगान जन गण मन को पहली बार सार्वजनिक मंच पर गाया गया।
- दिल्ली दरबार का आयोजन 12 दिसंबर 1911 - ब्रिटेन के सम्राट जार्ज पंचम तथा इसकी पत्नी मेरी के स्वागत में हर्टिग द्वितीय दिल्ली दरबार का आयोजन कराया था इसी समय अंग्रेजों द्वारा निम्न घोषणाएं की गई।
- बंगाल विभाजन रद्द
- राजधानी कोलकाता से दिल्ली को जाएगी
राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थापित कर दी गई 1912 में।
इसका दूसरा भाग पढ़ने के लिए क्लिक करें
हार्डिंग बम कांड 23 जनवरी 1912
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसे ही इतिहास के सारे नोट्स पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉक से जुड़े रहे हमारे व्यवसाय से जुड़े रहे हैं और साथ में हमारे परीक्षा 24 यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर ले जिससे हमारी जितनी भी नई वीडियो में आप लोगों तक सबसे पहले पहुंचे और वहां पर फ्री में हम आपको सारे परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं यूपीटेट और बेहतरीन परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको यह प्लेटफॉर्म परीक्षा 24 सबसे बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ