Type Here to Get Search Results !

मनोविज्ञान का परिचय भाग 1

मनोविज्ञान का परिचय - बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

  • मनोविज्ञान का शाब्दिक अर्थ है मन का विज्ञान
गैरिट के अनुसार - Psychology शब्द लैटिन भाषा के 2 शब्दों Phyche तथा Logos से मिलकर बना है।
  • Phyche का अर्थ है आत्मा 
  • Logos का अर्थ है अध्ययन करना
गैरेट के अनुसार मनोविज्ञान आत्मा का विज्ञान है।
  1. मनोविज्ञान के लिए सायकोलॉजी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम रुडोल्फ गीइकले ने अपनी पुस्तक सायकोलॉजिया में किया था।
  2. आधुनिक मनोविज्ञान के जनक - विलियम जेम्स
  3. मनोविज्ञान के जनक - अरस्तू
  4. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान की पहली प्रयोगशाला 1879 ईस्वी में जर्मनी के लिपजिंग शहर में विलियम बुन्ट द्वारा स्थापित किया गया।
  5. शिक्षा मनोविज्ञान के जनक - थार्नडाइक
  6. मनोविज्ञान को विषयक के रूप में स्थापित किया - विलियम जेम्स
  7. मनोविज्ञान व्यवहार का विज्ञान है किसने कहा - जे. वी. वॉटसन
  8.  मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान,मन का विज्ञान,चेतना का विज्ञान भी कहा जाता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.