Computer Basic to Advance सुपर टीईटी एवं अन्य परीक्षा के लिए भाग 2
COMPUTER FULL COURSE FOR STET
OUTPUT
एक ऐसी डिवाइस जिसके द्वारा हमें रिजल्ट प्राप्त होता है आउटपुट डिवाइस कहलाती है।
- Monitor :
इसे VDU [Visual Display Unit] के नाम से जाना जाता है इसकी क्षमता Resolution या Pixel में मापते हैं।
मॉनिटर के प्रकार-
- TFT - Thin Film Transistor
- LCD - Liquid Crystal Display
- LED - Light Emmitted Diode
- CRT - Cathode Ray Tube
- Printer :
- Printer :
इस आउटपुट डिवाइस की सहायता से सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदला जा सकता है।
TYPES OF PRINTER
- Impact Printer : रबड़ पेट की सहायता से
- Dot Matrix
- Daisy Wheel
- Non-Impact Printer
- Laser [ लेजर तकनीक]
- Thermal [ काली रंगों में प्रिंट]
- Inkjet [ विभिन्न रंगों में प्रिंट]
- Speaker :
- Projector Device etc.
TYPE OF COMPUTER
कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार-
- Analog Device : ऐसी डिवाइस जिसमें प्रोसेस दिखाई दे तथा रिजल्ट प्राप्त करने के लिए भौतिक इकाइयों का प्रयोग हो।
- थर्मामीटर ,साधारण घड़ी ,अबेकस इत्यादि
- Digital Device : ऐसी डिवाइस जिसमें प्रोसेस दिखाई ना दे तथा रिजल्ट प्राप्त करने के लिए बायनरी अंको का प्रयोग हो।
- कंप्यूटर स्मार्टफोन टीवी इत्यादि
- Hybrid Device : ऐसी डिवाइस जिसमें एनालॉग तथा डिजिटल दोनों तकनीकीयां एक साथ प्रयोग हैं।
- ईसीजी मशीन, स्पीडोमीटर
आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
- थर्मामीटर ,साधारण घड़ी ,अबेकस इत्यादि
- कंप्यूटर स्मार्टफोन टीवी इत्यादि
- ईसीजी मशीन, स्पीडोमीटर
- Super Computer : आकार में सबसे बड़ा मल्टिप्रोसेसर तथा मल्टीटास्किंग होता है इसका प्रयोग अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र में किया जाता है।
- Mainframe Computer : या कंप्यूटर सर्वाधिक मात्रा में एक साथ डांटा ग्रहण करने तथा प्रोसेस करने की क्षमता के लिए जाना जाता है। इसका प्रयोग रेलवे बैंक हेड रिसर्च सेंटर इत्यादि स्थानों पर होता है।
- Mini Computer : मल्टिप्रोसेसर सिंगल यूजर मल्टी टास्किंग होता है इसका प्रयोग स्कूल बैंक ऑफिस इत्यादि स्थानों पर होता है।
- Micro Computer : सिंगल प्रोसेसर सिंगल यूजर तथा सिंगल टास्किंग वाले इस कंप्यूटर का प्रयोग व्यक्तिगत कार्य में किया जाता है
महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने के लिए क्लिक करें
PART OF COMPUTER : CLICK HERE
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं अगर आप लोग भी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग हमारे परीक्षा 24 युटुब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें जिससे हमारी जितने भी वीडियो है आप लोगों तक सबसे पहले पहुंचे यहां पर हम सभी परीक्षाओं की तैयारी दम मुफ्त में करा रहे हैं सभी विषयों के के नोट्स आप को एकदम फ्री में मिल रहे हैं तो आप देर मत कीजिए और योजना का लाभ जल्दी से जल्दी उठाइए और आप लोग हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और इस वेबसाइट के बगल में दिए गए फॉलो बटन को भी फॉलो कीजिए तो कहां से आप लोग जो है टेस्ट वगैरह भी दे सकते हैं हम फ्री में आप लोग के लिए मॉक टेस्ट का जो है ऑप्शन भी यहां पर मिल जाएगा एकदम फ्री में तो मिलते हैं अगले वीडियो में अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद आप लोग अपना ख्याल रखिएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ