आधुनिक भारत का इतिहास- थियोसोफिकल सोसायटी #5
थियोसॉफिकल सोसायटी
1875 - अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मैडम ब्लावात्सकी तथा कर्नल आल्काट ने सोसाइटी की स्थापना की।
उद्देश्य - धर्म का सहारा लेकर मानव का सेवा करना
1882 - मद्रास के अड्यार में सोसायटी का मुख्यालय यही अंतरराष्ट्रीय के रूप में प्रसिद्ध हुआ।
- भारत में सोसाइटी को आगे बढ़ाने का कार्य - एनी बेसेंट - आयरलैंड
- 1898 - बनारस - एनी बेसेंट सेंट्रल हिंदू कॉलेज की स्थापना की
- यही कॉलेज पंडित मदन मोहन मालवीय 1916 के प्रयास से (BHU) बीएचयू स्थापित हुआ
- 1907 - कर्नल आल्काट - मृत्यु के बाद एनी बेसेंट सोसायटी की अध्यक्ष बनी।
धर्म सभा
स्थापना - 1830 - बंगाल - राधाकांत देव
उद्देश - रूढ़ वादी संस्था थी
राधाकांत देव - परिवर्तन के विरोधी थे अर्थात सती प्रथा के समर्थक थे।
दोस्तों न्यू चैप्टर हम शुरू करने वाले हैं अगले ब्लॉग में अगले पोस्ट में तो आप लोग हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर ले और साथ में हमारे इस वेबसाइट पर परीक्षा 24 पर हमेशा विजिट करते रहें पढ़ाई करने के लिए यहां पर आपको बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक से दिए जाते हैं जिससे आपका समय न बर्बाद हो आप अच्छे तरीके से पढ़ाई कर सके अपना पढ़ाई को बेहतर बना सकें स्मार्ट पढ़ाई कर सकें कम मेहनत में अच्छी पढ़ाई कर सकें इसलिए मैं आप लोगों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे आर्टिकल पोस्ट तैयार करता हूं तो आप से एक रिक्वेस्ट है कि आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ