आधुनिक भारत का इतिहास- राधा स्वामी सत्संग आन्दोलन भाग-6
राधा स्वामी सत्संग आन्दोलन
स्थापना - 1861
स्थान - आगरा
किसके द्वारा - तुलसीराम शिव दयाल साहब
उद्देश्य - आत्मा का परमात्मा से मिलन करना
देव समाज -स्थापना
कब - 1887
कहाँ - लाहौर
किसके द्वारा - शिव नरायण अग्निहोत्री
उद्देश्य - मांस और मदिरा की तीव्र निन्दा की गई
यंग बंगाल आन्दोलन
कब - 19वीं शताब्दी में - चौथे दशक में
कहाँ - बंगाल
किसके द्वारा - हेनरी विवियन डेरोजियो
डेरोजिओ - कोलकाता के छात्रों को इकट्ठा करके विवेकपूर्ण सोचने तथा शब्द के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
शारदा एक्ट 1929
स्थापना - अजमेर के राजस्थान
किसके द्वारा - हरबिलास शारदा
- हरबिलास शारदा की अथक प्रयासों से - बाल विवाह निषेध अधिनियम अर्थात शारदा एक्ट पारित हुआ।
- इस एक्ट के अनुसार लड़कियों के विवाह की आयु 14 वर्ष एवं लड़कों के विवाह की आयु 18 वर्ष की गई।
- महाराष्ट्र के समाज सुधारक गोपाल हरी देशमुख को लोकहितवादी के नाम से भी जाना जाता है यह स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे।
दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और ऐसे ही जो है हिस्ट्री का इतिहास का पूरा चैप्टर पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉक से जुड़े रहें एवं हमारे यूट्यूब चैनल परीक्षा 24 को सब्सक्राइब जरूर करें वहां पर हम आपको यूपीटेट और सीटेट है तथा सुपर टेट की तैयारी फ्री में कराते हैं और हिंदी का पूरा सब्जेक्ट जो है सभी एग्जाम के लिए मैं जो है हिंदी का पूरा सिलेबस कंप्लीट करा रहा हूं फ्री में आप लोगों के लिए तो आप लोग वहां पर जाकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं और चैनल को सब्सक्राइब करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ