आधुनिक भारत का इतिहास,प्रार्थना समाज
प्रार्थना समाज
स्थापना-1867 > बम्बई > आत्माराम पाण्डुरंग > केशव चन्द्र की प्रेरणा से
उद्देश्य- स्त्री शिक्षा,विधवा पनर्विवाह का समर्थन,जाति भेदभाव का विरोध
प्रार्थना समाज को आगे बढ़ाने का कार्य- महादेव गोविन्द राना
महाराष्ट्र का सुकरात- रानाडे
पश्चिम भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण काल का अग्रदूत- महादेव गोविंद रानाडे
- क्योंकि 1884 मैं पूना में दक्कन एजुकेशन एसोसिएशन सोसाइटी की स्थापना की।
- 1891 मैं पूना में रानाडे विडो रीमैरिज एसोसिएशन की स्थापना की।
- महादेव गोविंद रानाडे की पत्नी पंडिता रमाबाई रानाडे।
- पंडिता रमाबाई रानाडे भारत में महिला आंदोलन की प्रेरणा स्त्रोत बनी।
- 1873 ज्योतिबा फुले सत्यशोधक समाज की स्थापना करके भारत में पिछड़े वर्गों के उत्थान तथा महिला आंदोलन को आगे बढ़ाया।
- सत्यशोधक समाज पिछड़े वर्गों के लिए समर्पित था
- ज्योतिबा फुले की प्रसिद्ध पुस्तक गुलामगिरी।
- प्रो.के.कर्वे पुणे में विधवा आश्रम की स्थापना की मुंबई में प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना भी की।
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस ब्लॉग से जो है यूपी की सभी परीक्षाओं के लिए अच्छे-अच्छे पोस्ट पाने के लिए विजिट करते रहे समय-समय पर तो दोस्त मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक के लिए जय हिंद।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ